हमसे साझेदारी करे

हमसे साझेदारी करे
अगम का दृढ़ विश्वाश है कि अन्य NGO / CSO के साथ मिलकर काम करने से हम अपने समाज में काफी द्रुत गति से परिवर्तन ला सकते हैं। सततपोषणीय विकास के लक्ष्यों (SDGs) में से एक लक्ष्य, उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपसी साझेदारी करना भी है। यह बताता है कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वैश्विक साझेदारी और सहयोग (सरकारों और गैर सरकारी संगठनों (NGO), नागरिक समाज संगठनों (CSO) और व्यवसायों सहित अन्य हितधारकों के बीच) अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में, हम सक्रिय रूप से विभिन्न परियोजनाओं / अभियानों के लिए समान विचार वाले गैर सरकारी संगठनों / नागरिक समाज संगठनों, व्यवसायिक संस्थानों तथा शैक्षिक संस्थानों के साथ भागीदारी करते हैं।
हमारा कार्य का केन्द्र बिन्दु शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, कानून और न्याय तथा भ्रष्टाचार विरोधी और पारदर्शिता इत्यादि के क्षेत्र में स्थानीय सामुदाय के आकांक्षाओं के समन्वय के साथ सततपोषणीय विकास के लिए प्रयासरत रहना है।
यदि आपका NGO / CSO / संस्थान / कंपनी हमारे संगठन के साथ साझेदारी करनें में रुचि रखता है, तो कृपया हमें cordinator@agamindia.org पर मेल भेजे या अधिक जानकारी के लिए +91 11 4570-26158 / +91 78277-42035 पर संपर्क करें।